Vaishakh Amavasya Daan: इस साल 27 अप्रैल 2025 के दिन वैशाख अमावस्या है. ये दिन स्नान और दान के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. अमावस्या के दिन पितरों को तृपण करना और पिंडदान करने से पूर्वजों को मोक्ष की प्राप्ति होती है. साथ ही स्नान दान करने से परिवार में सुख और समृद्धि आती है. वैशाख अमावस्या के दिन कुछ खास चीजों का दान करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आर्शीवाद प्राप्त होता है.
Vaishakh Amavasya Daan: वैशाख अमावस्या के दिन इन चीजों का दान करना चाहिए
घी- अमावस्या के दिन घी का दान करना शुभ माना जाता है. घी का दान करने से व्यक्ति को पुण्य फलों की प्राप्ति होती है. इससे घर-परिवार में समृद्धि और संपन्नता बनी रहती है.
मटका- वैशाख अमावस्या के दिन मटके का दान करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. मटके का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती हैं. इसके साथ ही पितृ प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों पर अपार कृपा बरसाते हैं.
चावल- वैशाख अमावस्या के दिन किसी गरीब या जरुरतमंद को चावल का दान करना शुभ होता है. चावल का दान करने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं होती है.
फलों का दान- जल, फल (खरबूजा, तरबूज आदि), पंखा, ककड़ी, धन आदि चीजों का भी दान कर सकते हैं. वैशाख अमावस्या के दिन इन चीजों का दान भी बहुत पुण्यकारी माना गया है.
वस्त्र का दान- वैशाख अमावस्या के दिन वस्त्र का दान जरूर करें. वस्त्र का दान करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन वस्त्र का दान करने से व्यक्ति की आयु में भी वृद्धि होती है.