Haryana News : इस बार नीट और आईआईटी एडवांस जेईई की परीक्षाओं में कुरुक्षेत्र स्थित सुपर 100 के परीक्षार्थियों का दबदबा देखने को मिला। सुपर 100 हरियाणा सरकार एवं विकल्प फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही एक बहतरीन स्कीम है, जो केवल सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए है और अनेक गरीब परिवार के बच्चे इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।
इस बार के परिणाम पर सुपर 100 के संस्थापक नवीन मिश्रा ने बताया कि सुपर 100 के विद्यार्थी निरंतर मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुपर 100 के जरिए आईआईटी एडवांस जेईई परीक्षा के लिए 126 विद्यार्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से 62 ने एडवांस परीक्षा पास की जो अब देश के विभिन्न इंजिनियरिंग संस्थानों में पढ़ाई करेंगे। इसके अलावा जो मैन्स पास कर पाए हैं वे नीट में शिक्षा ग्रहण करेंगे।
वहीं कुल 90 विद्यार्थियों ने नीट के लिए आवेदन किया था और सभी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 25 विद्यार्थियों ने 720 में से 600 से अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर पर सुपर 100 कैंपस से आईआईटी एडवांस जेईई कोर्स के लिए हिसार के ब्लॉक आदमपुर स्थित लाड़वी गांव की तमन्ना सुपुत्री राम सिंह ने रैंक 26, ब्लॉक पिंजौर (पंचकुला) के गांव अभयपुर के विपुल सुपुत्र छोटे लाल ने रैंक 60, ब्लॉक डबवाली (सिरसा) के गांव भारू खेड़ा की वीरमती सुपुत्री महेंद्र कुमार ने रैंक 77, ब्लॉक चरखी दादरी के गांव गोफरा के दीपांशु सुपुत्र संजीव कुमार ने रैंक 338 और ब्लॉक उचाना (जींद) के गांव काकड़ोद से अजय सुपुत्र लाजपत राय ने रैंक 362 हासिल की, जबकि नीट में सेक्टर 62 जिला गुरुग्राम के मनीष कुमार सुपुत्र मिथिलेश मिस्त्री और गांव सैनीपुरा ब्लॉक हांसी (हिसार) के गोविंद सुपुत्र राम निवास ने 695/720 अंक, गांव पाबरा ब्लॉक उकलाना (हिसार) के ही अंकुश सुपुत्र रामनिवास 686/720 अंक, फरीदाबाद के रितंभर सुपुत्र मनोज कुमार और रटौली (रोहतक) की रवीना सुपुत्री नवीन कुमार ने 680/720 अंक हासिल किए।