गरिमा टाइम्स ब्यूरो.रोहतक। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में पीजीआई रोहतक बुधवार को हड़ताल जारी रही। सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स, पीजीआईएमएस व पीजीआईडीएस इंटर्न्स समेत अनेक छात्र एक जुट होकर धरना स्थल पर एकत्र हुए और कहा अपनी मांगों को लेकर आंदोलन और तेज करेंगे।
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने बताया कि किस तरह इस बड़े अन्याय के खिलाफ सबका खड़ा होना महत्वपूर्ण है। इतनी भारी संख्या में पूरे पीजीआई का एक साथ एकत्रित होना यह दर्शाता है की बिना न्याय के यह धरना किसी भी प्रकार खत्म नहीं होगा। जब तक सभी स्वास्थाय कर्मियों को सुरक्षा का आश्वासन नहीं मिल जाता तब तक कोई पीछे हटने को तैयार नही है। इस अन्याय के खिलाफ बड़ी से बड़ी लड़ाई लड़ने को तैयार है।
वहीं डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पीजीआई में ओपीडी, सर्जरी व नियमित चिकित्सा सेवाएं प्रभावित हैं। मरीज इलाज के लिए भटकने को मजबूर हैं।