Thursday, September 18, 2025
Homeशिक्षाडॉक्टरों ने बच्चों से मानसिक सेहत को लेकर की बातचीत, तनाव से...

डॉक्टरों ने बच्चों से मानसिक सेहत को लेकर की बातचीत, तनाव से दूर रहने के दिए टिप्स

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग में बच्चों में बढ़ते मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं को संबोधित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम ने स्कूल के सीनियर वर्ग में छात्रों के साथ बातचीत की और उनकी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समझने का प्रयास किया।

जाने माने मनोचिकित्सक डॉक्टर संदीप गोविल एवं मनोविज्ञानी कुमारी मनमोहन कौर टेडवाल इस सेमिनार के मुख्य अतिथि रहे।

छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी तनाव प्रबंधन के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई जिससे वे अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकें।

इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने मैक्स हॉस्पिटल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रमों में छात्रों में आत्मविश्वास निर्माण में मदद होती है जिससे वे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम हो जाते हैं।

प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने बताया कि स्कूल में एक समर्थन प्रणाली स्थापित की गई है जिससे छात्र अपनी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के बारे में खुलकर बात कर सकें। सहनिदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में परामर्श सेवाएं उपलब्ध कराना अति आवश्यक है जिससे छात्र अपनी मानसिकता के बारे में खुलकर बात कर सकें।

RELATED NEWS

Most Popular