Hanuman Jayanti: हर साल रामनवमी के छह दिनों के बाद हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस साल 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था. चैत्र पूर्णिमा के दिन देश के अधिकतर हनुमान मंदिर में उनका हनुमान जयंती खूब धूमधाम से मनाई जाती है. हनुमान जयंती के दिन कुछ सरल और प्रभावी उपाय करने से बजरंग बली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Hanuman Jayanti: हनुमान चालीसा का पाठ करें
हनुमान जयंती के दिन सुबह स्नान आदि से निवृत्त होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर हनुमान जी की मूर्ति या फोटो के समक्ष घी की दीया जलायें. साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. 11 बार या 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से लाभ प्राप्त होता है.
हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ायें
कहते हैं कि हनुमान जी को सिंदूर और चमेली का तेल बहुत प्रिय है. हनुमान जयंती के अवसर पर उन्हें सिंदूर मिश्रित चमेली का तेल चढ़ाने से बाधाएं समाप्त होती हैं और साहस तथा आत्मबल में वृद्धि होती है.
बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करें
हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण या सुंदरकांड का पाठ करने से शत्रुओं से सुरक्षा मिलती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. जो लोग संकट में फंसे हुए हैं उन्हें ये जरुर करना चाहिए.
राम नाम का जाप करें
हनुमान जी भगवान श्री रामचंद्र के बहुत बड़े भक्त थे. जो इस दिन “श्री राम जय राम जय जय राम” मंत्र का जाप करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं. हनुमान जी इस मंत्र का जाप करने से प्रसन्न होते हैं.