Wednesday, April 16, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषबैसाख के महीने में तुलसी से करें ये उपाय, हो जायेंगे धनवान

बैसाख के महीने में तुलसी से करें ये उपाय, हो जायेंगे धनवान

Tulsi Upay: बैसाख के महीने में तुलसी की पूजा करना फलदायी होता है. तुलसी का दर्शन करने से मात्र यम का भय दूर होता है. मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाती है. आइए जानते हैं बैसाख के महीने में तुलसी से जुड़े क्या उपाय करें.

Tulsi Upay: करें तुलसी से जुड़े ये उपाय 

स्कंद पुराण में वर्णन है कि बैसाख के महीने में  तुलसी की 5 पत्तियां लेकर पीपल के पेड़ की 5 बार परिक्रमा करें. मान्यता है इससे बैकुंठ धाम के द्वार खुल जाते हैं और व्यक्ति को श्रीहरि का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

बैसाख के महीने में गुरुवार के दिन  तुलसी के सामने घी का दीपक जलाए, एक बर्तन में 7 हल्दी की गांठ, एक गुड़ का टुकड़ा और 7 दाने चने की दाल डालें और उसे तुलसी के पास रख दें, हाथ में थोड़ा सा जल लेकर मनोकामना करें और फिर ये सभी चीजें दान कर दें. मान्यता है इससे मां लक्ष्मी घर में वास करती है.
क्या तुलसी में रोज पानी डालना चाहिए? बार-बार सूख जाता है पौधा तो जान लें | When not to water Tulsi plant tulsi ke paudhe mein kab pani nahin dalna chahie Tulsi

तुलसी माता को कच्चा दूध चढ़ाये

तुलसी माता को कच्चा दूध चढ़ाये और लाल कलावा बांधे. इससे धन आगमन के रास्ते खुलते हैं.
बैसाख के माह में कृष्ण और श्रीहरि को भोग में तुलसी दल जरुर अर्पित करें. सुबह शाम तुलसी के पास घी का दीपक लगाएं. ये उपाय जीवन के अंधकारों को दूर कर उजाला लाता है.
बैसाख के महीने में घर, मंदिर या आंगन में तुलसी का पौधा लगाने और उसकी देखरेख करने से जीवन में सफलता ही सफलता मिलती जाती हैं.
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो बैसाख के महीने में तुलसी के पत्तों को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख दें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो सकती है और धन लाभ के योग बन सकते हैं.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular