Tuesday, April 29, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषअक्षय तृतीया पर कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

अक्षय तृतीया पर कुबेर को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय

Akshaya Tritiya Upay: हिंदू और जैन धर्म का प्रमुख त्योहार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल यानि की कल मनाया जाएगा. इस दिन बिना शुभ मुहूर्त देखें कोई भी नए कार्य की शुरुआत की जा सकती है. इस दिन धन को बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं. अक्षय तृतीया के दिन धन के देवता कुबेर की पूजा करने का बहुत महत्व है. उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना जाता है. आज जानते हैं इस दिशा में क्या रखें जिससे धन के देवता कुबेर की विशेष कृपा प्राप्त होती रहे.

Akshaya Tritiya Upay:  अक्षय तृतीया पर कुबेर को प्रसन्न करने के उपाय 

  • घर में तिजोरी की दिशा- धन के देवता कुबेर उत्तर दिशा के स्वामी हैं इसलिए घर की तिजोरी को उत्तर दिशा में रखना चाहिए ऐसा करने से घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी और घर में लक्ष्मी स्थिर रहेंगीं.
  • नीले रंग का प्रभाव– वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की उत्तर दिशा में नीले रंग प्रयोग बढ़ा दें जैसे कि दीवारों का रंग, पर्दे, इंटीरियर इत्यादि. यहां नीले रंग का पिरमिड भी रख सकते हैं. ऐसा करने से आपके घर में धन बरसेगा.
  • साफ-सफाई का विशेष ध्यान– इस दिशा की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. ज्यादा भारी भरकम सामान या फर्नीचर इस दिशा में रखने से बचें. ऐसा करने से घर में आर्थिक तंगी नहीं रहेगी.
  • कुबेर की मूर्ति– घर में आर्थिक संपन्नता बनाए रखने के लिए घर की उत्तर दिशा में एक कुबेर की मुर्ति लाकर रखें. अक्षय तृतीया पर आप ये काम जरूर करें. इससे आपके निवेश बढ़ जायेंगे खासकर सोना चांदी आपके घर में बढ़ने लगेगा.
  • कुबेर यंत्र– इस दिन आप कुबेर यंत्र घर ला सकते हैं. इसे घर में स्थापित करने से आर्थिक लाभ होगा. घर की उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र स्थापित करने से आर्थिक समृद्धि आती है.
  • हरा कुमकुम– इस दिन हरा कुमकुम घर लेकर आयें, जिसे कुबेर कुमकुम भी कहा जाता है. ये अच्छे स्वास्थ्य, धन, समृद्धि को आकर्षित करता है. धन के देवता कुबेर को चढ़ाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है.
  • जेड पौधा-जेड पौधे को कुबेर देव का पौधा कहा जाता है इस दिन जेड का पौधा लगाने से लाभ होता है.आप इस पौधे को उत्तर दिशा में लगाएं. घर में ये आपके पैसे के फ्लो को बढ़ा देगा.
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular