Sunday, May 18, 2025
Homeधर्म / ज्योतिषरविवार को करें ये उपाय नौकरी में आ रही बाधा होगी दूर

रविवार को करें ये उपाय नौकरी में आ रही बाधा होगी दूर

कई बार देखने को मिलता है कि लोगों को नौकरी और कार्यस्थल पर बाधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में सूर्य ग्रह को मजबूत करना बहुत जरुरी है. इससे आपकी समस्याओं का समाधान हो सकता है. रविवार के दिन कुछ खास उपायों को करने से आपकी नौकरी संबंधी परेशानियों की समाप्ति हो सकती है.

आइए जानते हैं रविवार के दिन क्या उपाय करें

रविवार की सुबह ब्रह्म मुहूर्त में उठे इससे आपकी नौकरी और बिजनेस में तरक्की होगी.

रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करने के पश्चात सूर्य देव को जल अर्पित करें. इस दिन सूर्य को अर्घ्य देना शुभ माना जाता है.

सूर्य देव को अर्घ्य देते वक्त “ॐ वासुदेवाय नमः” मंत्र का जाप करें. साथ ही आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.

अगर रविवार के दिन आप सूर्य देव की पूजा करेंगे तो आपकी व्यवसाय से जुड़ी परेशानियां दूर होगी.

रविवार की सुबह मछलियों को आटा खिलायें.

इस दिन काले और नीले रंग के कपड़े ना पहनें.

काम पाने के लिए सूर्य देव की पूजा करते हैं.

जानते हैं सूर्य देव को जल चढ़ाने के क्या नियम हैं-

सूर्योंदय के समय ही हमेशा सूर्य देव को जल चढ़ायें.

हमेशा तांबे के लौटे में ही सूर्य देव को जल अर्पित करें.

सूर्य को जल देते समय अपना मुख पूर्व दिशा की ओर रखें.

सूर्य देव को जल चढ़ाते वक्त तांबे के लोटे में अक्षत, रोली, फूल डाल दें उसके बाद ही सूर्य देव को जल अर्पित करें.

सूर्य को जल देते समय ‘ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करें.

अगर आप मन-मस्तिष्क में तेज हासिल करना चाहते हैं तो सूर्य देव को जल चढ़ाने के बाद जो जल जमीन पर गिरता है उसे लेकर अपने मस्तक पर लगा लें.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के इन जिलों में मानसून ने दी दस्तक

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular