Wednesday, December 11, 2024
Homeहरियाणारोहतकफिल्म 'दो पत्ती' : सर्व हुड्डा खाप ने की मांग, जाट समाज...

फिल्म ‘दो पत्ती’ : सर्व हुड्डा खाप ने की मांग, जाट समाज को बदनाम करने वालों पर लगाम लगाएं मुख्यमंत्री

रोहतक : नेटफ्लिक्स पर 28 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘दो पत्ती’ में जाट समाज के हुड्‌डा गोत्र को जिस प्रकार संवाद में प्रयोग किया गया है, उस का संज्ञान सर्व हुड्‌डा खाप ने लिया है।

रोहतक में आयोजित एक प्रेस वार्ता में सर्व हुड्‌डा खाप के प्रधान ओम प्रकाश हुड्‌डा ने कहा है कि आगामी 10 नवम्बर को सर्व हुड्‌डा खाप के बसंतपुर स्थित ऐतिहासिक चबूतरे पर हुड्‌डा खाप की बैठक बुलाई गई है जिसमें आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श किया जाएगा ।

सर्व हुड्‌डा खाप प्रधान ओमप्रकाश हुड्‌डा ने कहा बताया कि जाट समाज के सभी गोत्रों के लोग देशहित और समाज हित में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध हैं, जिसमें हुड्‌डा गोत्र भी एक प्रमुख गोत्र है जिसके लोगों ने कृषि, सेना, खेलों, विज्ञान, शासन, प्रशासन, समाजसेवा, अभिनय, कानूनी प्रक्रिया आदि क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाई है।

ओमप्रकाश हुड्‌डा ने कहा है कि यदि फिल्म दो पत्ती के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता तथा इस फिल्म को प्रसारित करने वाले OTT प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स ने फिल्म दो पत्ती से हुड्‌डा गोत्र को बदनाम करने वाले संवाद से हुड्डा गोत्र शब्द नहीं हटाया और सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो सुरेन्द्र सिंह हुड्‌डा के द्वारा भेजे गए नोटिस के तहत कानूनी कार्रवाई तो की ही जाएगी वहीं समाजिक स्तर पर कड़े फैसले लिए जाएंगे।

सर्व हुड्‌डा खाप प्रधान ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी सार्वजनिक अपील करते हुए इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह भी किया। मुख्यमंत्री से मांग करते हुए खाप प्रधान ने कहा कि समय रहते सरकार को जाट समाज को बदनाम करने वाले लोगों पर लगाम लगानी चाहिए।

इस अवसर पर सर्व हुड्‌डा खाप के सचिव कृष्ण लाल हुड्डा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र सिंह हुड्‌डा, हरियाणा के पूर्व उप महाधिवक्ता सतीश हुड्‌डा मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular