Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में भूलकर भी ना खरीदें इन जगहों पर प्लॉट, पड़ जाएंगे...

रोहतक में भूलकर भी ना खरीदें इन जगहों पर प्लॉट, पड़ जाएंगे लेने के देने, पैसा भी जाएगा

Rohtak News : रोहतक जिले में आप प्लॉट खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। जिले में ऐसी कई जगहें  जहां जमीन खरीदना आपके लिए मुश्किल खड़ा कर सकता है।

इसको लेकर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कलानौर राजस्व संपदा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों के दृष्टिïगत संबंधित उपमंडलाधीश एवं कलानौर के तहसीलदार को निर्देश दिए है कि वे कलानौर के शहरी क्षेत्र में चिन्हित खेवट, खाता व खसरा संख्या में एग्रीमेंट व सेल डीड पंजीकृत न करें।

उपायुक्त ने कहा है कि जिला प्रशासन के के संज्ञान में आया है कि कलानौर खुर्द व कलानौर कला की राजस्व संपदाओं में नगर योजनाकार विभाग से लाइसेंस, सीएलयू, एनओसी प्राप्त किए बिना ही कुछ किला व खसरा संख्या में अनाधिकृत कॉलोनी विकसित की जा रही है। संबंधित विभाग द्वारा अवैध तरीके से कॉलोनी विकसित करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। विभाग द्वारा चिन्हित की गई संबंधित राजस्व संपदा की खेवट संख्या, खाता संख्या व खसरा संख्या में एग्रीमेंट, फुल पेमेंट एग्रीमेंट, पॉवर ऑफ अटॉर्नी व सेल डीड पंजीकृत न की जाए।

इन खेवट संख्या में विकसित की जा रही है अवैध कॉलोनियां

कलानौर खुर्द राजस्व संपदा की खेवट संख्या 1167//1073, खाता संख्या 1272 व खसरा संख्या 82//19/1, 19/3 व 20/1/1 व खेवट संख्या 250//231, खाता संख्या 282, 59//20, 60//7/2, 13/2, 14, 15, 16, 17, 18, 23, 23, 25/1 में अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही है। इसी प्रकार कलानौर-निगाना रोड पर कलानौर कलां की राजस्व संपदा की खेवट संख्या 861//814, खाता संख्या 236 व खसरा संख्या 243//1, 2/1 एवं कलानौर मोखरा सडक़ पर शमशान घाट के नजदीक कलानौर कलां राजस्व संपदा की खेवट संख्या 666, खाता संख्या 713 तथा खसरा संख्या 162//2/2, 3/2, 8/1, 9/1, 10/1/1 में अवैध कॉलोनियां विकसित की जा रही है।

16.5 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया

वहीं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि जिला में अवैध कॉलोनी / निर्माण को विकसित नहीं होने दिया जाएगा। जिला के नियंत्रित एवं शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण/कॉलोनियों के विरुद्घ निरंतर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत स्थानीय सेक्टर 7-38 विभाजक रोड एवं रोहतक गांव में लगभग 16.5 एकड़ में विकसित की जा रही दो अवैध कॉलोनियों को तोड़ा गया।

अवैध कालोनियों में निवेश न करें

जिला नगर योजनाकार सुमनदीप ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी जीवन की पूंजी अवैध निर्माणों में या डीलर/भू-मालिकों के द्वारा काटी जा रही अवैध कालोनियों में निवेश न करें क्योंकि इस तरह की विभागीय कार्यवाही समय-समय पर प्रशासन द्वारा अमल में लाई जायेगी। उन्होंने कहा है कि आमजन अपनी पूंजी को निवेश करने से पहले उनके कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर पूछताछ कर सकते है।

RELATED NEWS

Most Popular