Tuesday, December 30, 2025
Homeहरियाणारोहतकनव वर्ष के जश्न में न तोड़े नियम : रोहतक शहर में...

नव वर्ष के जश्न में न तोड़े नियम : रोहतक शहर में पुलिस के कड़े इंतजाम, 34 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी

Rohtak News : नववर्ष 2026 के आगमन को लेकर शहर में चारों तरफ खुशी का माहौल है। शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोहतक पुलिस ने शहर की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए है।

कानून व शांति व्यवस्था को कायम रखने के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। दुश्चरित्र, असामाजिक व शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वाले, नियमों के विरुद्ध डी.जे./लाउडस्पीकर व आतिशबाजी/पटाखे चलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के मार्गदर्शन में नववर्ष 2026 के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किए गए है। रोहतक पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों जैसे नया बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, रेलवे रोड, किला रोड़, शोरी मार्केट, चमेली मार्केट, गांधी कैम्प मार्केट, डी-पार्क, शीला बाईपास, गोहाना अड्डा, शहर में स्थित शापिंग काम्पलेक्स आदि पर गस्त व चेकिंग की जा रही है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में पैदल गस्त भी प्रभावी रूप से रहेगी। सभी राजपत्रित अधिकारियों व प्रबंधक अफसरों को सुरक्षा से सम्बंधित विशेष दिशा-निर्देश दिए गए है। सभी अधिकारी अपने-अपने इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरन्तर प्रभावी गस्त करेंगे। सभी होटलों, रेस्टोरेंटों, गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं व अन्य ठहरनें के स्थानो का विशेष चेकिंग अभियान पुलिस द्वारा शुरू किया गया है।

शहर के प्रमुख स्थानों पर विशेष तौर से करीब 34 स्थानों पर कल सांय से नाकाबन्दी की जाएगी। नाकाबंदी कल रात्रि से टोल प्लाजा पर भी नाकाबंदी रहेगी। दुर्गा शक्ति के अलग से नाके लगाए गए हैं। नाकों पर वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाएगी। शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहन चालकों का अल्कोहल सेंसर से जांच कर शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले के चालान किए जाएगे। सार्वजनिक स्थान पर हुडदंग/हंगामा करने वाले से भी सख्ती से निपटा जाएगा। जिले की सभी राइडर व पी.सी.आर. गश्त में रहेंगी। सीआईए की अलग-2 टीम शरारती तत्वों पर नजर रखे हुए है। पुलिस लाइन में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है जो किसी भी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे तैयार रहेगा।

RELATED NEWS

Most Popular