Wednesday, February 12, 2025
HomeहरियाणाHC की डिविजन बेंच का फैसला : 10 लाख रुपए की कॉस्ट को...

HC की डिविजन बेंच का फैसला : 10 लाख रुपए की कॉस्ट को किया समाप्त; HSSC ने दाखिल किया था केस

चंडीगढ़ : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से दाखिल की गई LPA पर सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय (HC) की डिवीजन बेंच ने कमीशन के प्रति सकारात्मक रुख दिखाते हुए उच्च न्यायालय के सिंगल बेंच के फैसले को बदल दिया है। 2021 की CWP 22346 के संबंध में दाखिल की गई याचिका की सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय द्वारा लगाए गए 10 लाख रुपये की कॉस्ट को उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच ने समाप्त करने का फैसला दिया है|

आयोग की तरफ से प्रवक्ता ने बताया कि वर्ष 2021 में DDESM कैटेगरी के राहुल नाम के याचिकाकर्ता ने CWP 23346 दाखिल की थी जिस पर 13सितंबर 2024 को फैसला सुनाते हुए उच्च न्यायालय ने आयोग पर 10,00,000 रुपया की कॉस्ट और याचिकाकर्ता की याचिका पर विचार करने का फैसला दिया था।

उच्च न्यायालय के इस फ़ैसले के खिलाफ आयोग की तरफ से 2025 में LPA 130 दाखिल की गई थी और 29 जनवरी 2025 को जिस पर उच्च न्यायालय ने सिंगल बैंच का फैसला बदलते हुए आयोग पर लगाई गई 10 लाख रुपए की कॉस्ट को समाप्त करने का फैसला दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग प्रदेश के युवाओं को पारदर्शिता के साथ नौकरी देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं ऐसे में अगर कोई मानवीय त्रुटि रह भी जाती है तो उस पर सकारात्मक दृष्टि से कार्य करते हुए हर पात्र युवा को उसके हक का रोजगार सुनिश्चित करना आयोग का प्रथम लक्ष्य है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular