Rohtak News : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक आयोजित होने वाली जिला स्तरीय खेल गतिविधियों की तैयारियों का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय खेल गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए सभी विभागाध्यक्ष उन्हें सौंपी गई जिम्मेवारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। जिला स्तरीय खेल गतिविधियों का 29 अगस्त शुक्रवार को खेल परिसर स्थित हॉकी ग्राउंड से शुभारंभ होगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ राजीव गांधी खेल परिसर में खेल गतिविधियों के आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को जिला स्तरीय खेल गतिविधियों के सुचारू आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जिला खेल अधिकारी नोडल अधिकारी के साथ तालमेल कर सभी संबंधित तैयारियां पूर्ण करवाएं। उन्होंने कहा कि जिला में 29 से 31 अगस्त तक स्थानीय राजीव गांधी खेल परिसर में लडक़े व लड़कियों के लिए सायं साढे 3 बजे हॉकी, जूडो, बॉक्सिंग, कबड्डी, साइकिलिंग, हैंडबॉल एवं वॉलीबॉल की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी।
सचिन गुप्ता ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खेल गतिविधियों के सभी प्रतिभागियों की सुरक्षा के साथ-साथ पार्किंग, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रबंध करेंगे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा खेल परिसर की साफ-सफाई तथा पर्याप्त संख्या में अस्थाई मोबाइल शौचालय उपलब्ध करवाए जाए। इन खेल गतिविधियों का लाइव टेलीकास्ट करवाया जाएगा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे खेल गतिविधि स्थलों पर आम जनता व अधिकारियों इत्यादि के लिए पेयजल के पुख्ता प्रबंध करवाएं। जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खेल अधिकारी व नायब तहसीलदार द्वारा सभी प्रतिभागियों को रिफ्रेशमेंट वितरित करवाई जाए। सिविल सर्जन द्वारा जीवन रक्षक उपकरणों से युक्त एम्बूलेंस, डॉक्टरों की टीम व पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात किया जाए।
सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला आयुर्वेदिक अधिकारी द्वारा खेलो के दौरान आयोजन स्थल पर फिजियो-थैरेपिस्ट तैनात किए जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा टैंटेज व्यवस्था का निरीक्षण किया जाए तथा सर्टिफिकेट दिया जाए। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा खेल गतिविधियों के दौरा निर्बाध बिजली आपूर्ति सप्लाई की जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ. रमेशचंद्र, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, खेल विभाग के उपनिदेशक सुरजीत नरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी मंजीत मलिक, जिला खेल अधिकारी अनूप सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।