Sunday, July 20, 2025
HomeहरियाणाDJ बजाने को लेकर विवाद, लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या

DJ बजाने को लेकर विवाद, लाठी-डंडों से पीटकर बुजुर्ग की हत्या

नारनौल में शादी समारोह में हुए झगड़े के बाद एक बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई। बीच बचाव करने आए व्यक्ति के दो बेटे इसमें घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, गांव राता कला के प्रशांत ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा उनके परिवार में शादी थी। बारात में डीजे पर नाचते समय उसके पिता इंद्रजीत के साथ उसके ही परिवार वालों में नवीन और अमरीत के साथ झगड़ा हो गया जिसके बाद उन दोनों ने अपने कुछ साथियों के मिलकर लाठी-डंडों से बुजुर्ग व्यक्ति पर हमला कर दिया।

वहीं, बीच-बचाव करने आए व्यक्ति के दोनों बेटों पर भी लाठी-डंडों से हमला किया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार वाले घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने इंद्रजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। अटेली थाना पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular