Rohtak News : रोहतक में बच्चों के झगड़े में शनिवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मिली जानकारी के अनुसार, पाड़ा मोहल्ले में शनिवार दोपहर को बच्चे खेल रहे थे। किसी बाद को लेकर उनमें झगड़ा हाे गया। इसके बाद दो पक्ष भिड़ गए। बताया जा रहा है इस दौरान मीट विक्रेता सावन उसके साथी साहिल पर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने तुरंत दाेनों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां सावन (25 साल) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायल साहिल का उपचार जारी है। फिलहाल पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

