Monday, March 31, 2025
Homeहरियाणारोहतकपीजीआईएमएस रोहतक में निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने सफाई व्यवस्था देखने के लिए...

पीजीआईएमएस रोहतक में निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने सफाई व्यवस्था देखने के लिए औचक निरीक्षण किया

रोहतक : पीजीआईएमएस के निदेशक डॉक्टर एस के सिंघल ने शुक्रवार को चैधरी रणबीर सिंह ओपीडी के शौचालयों, आपातकालीन विभाग के आसपास बनाए गए शौचालयों, डेंटल कॉलेज के पास और कैंटीन के पास बनाए गए शौचालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कर्मचारियों को मिली कमियों को तुरंत प्रभाव से ठीक करने के आदेश दिए।

निरीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने कहा कि शुक्रवार सुबह ओपीडी, आपातकालीन, कैंटीन के पास बने शौचालयों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि इस निरीक्षण का उद्देश्य संस्थान में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की समीक्षा करना था। डॉक्टर सिंघल ने पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कर्मचारियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

डाॅ.एस.के. सिंघल ने कहा कि उन्होंने जो भी कमियां ठीक करने के आदेश जारी किए हैं वें यदि तत्परता से ठीक नहीं होती तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस निरीक्षण से संस्थान में स्वच्छता और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद मिलेगी। डॉ एस के सिंघल ने चिकित्सा अधीक्षक, डीएमएस सैनिटेशन, सिक्योरिटी व नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को भी सफाई व्यवस्था सुधारने को कहा। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। वहीं चिकित्सा अधीक्षक को सफाई व्यवस्था को एक जोन के हिसाब से बांटकर सफाई करवाने के लिए कहा‌, इसके लिए हर जोन पर एक एएनएस को इंचार्ज बनाकर उनकी जिम्मेदारी लगाई गई जोकि लोग बुक अपने पास रखेंगे। इन एएनएस की जिम्मेदारी होगी कि वें प्रतिदिन चिकित्सा अधीक्षक को साफ सफाई के बारे में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।

प्राइवेट एंबुलेंस आपातकाल के बाहर खड़ी मिली तो होगी कार्यवाही

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने कहा कि एंबुलेंस को खडा होने के लिए ओपीडी व सिविल सर्जन कार्यालय के पास निर्धारित स्थल बना हुआ है, ऐसे में यदि किसी भी प्राइवेट अस्पताल की एंबुलेंस आपातकालीन विभाग के सामने या आसपास भी खडी हुई पाई गई तो सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। डॉ एस के सिंघल ने चिकित्सा अधीक्षक, डीएमएस सैनिटेशन, सिक्योरिटी व नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को भी सफाई व्यवस्था सुधारने को कहा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular