Wednesday, March 12, 2025
Homeमध्य प्रदेशइंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी उड़ान

इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी उड़ान

Indore Airport: समर सीजन में इंदौर एयरपोर्ट से कई शहरों के लिए सीधी उड़ान की योजना बनाई जा रही है. इस कड़ी में इंडिगो कंपनी ने इंदौर से रायपुर और जबलपुर के लिए सीधी फ्लाइट की घोषणा करते हुए बुकिंग करना शुरु कर दिया है. फ्लाइट की शुरुआत 30 मार्च से होगी.

Indore Airport: जबलपुर के लिए दो फ्लाइट्स की सुविधा 

ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के सचिव अमित नवलानी ने जानकारी दी कि अभी इंदौर और जबलपुर के लिए यह दूसरी उड़ान होगी. वर्तमान में इंदौर से सुबह उड़ान रवाना होती है और रात को इंदौर वापस आती है. अब दोपहर में सीधी उड़ान की सुविधा भी यात्रियों को मिल सकेगी. 30 तारीख से शुरू होने वाली उड़ान दोपहर में जबलपुर से इंदौर आकर वापस जबलपुर जाएगी. इससे यात्रियों को अतिरिक्त उड़ान का विकल्प मिलेगा.

ऐसा रहेगा शेड्यूल-

  • इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम : 6ई 7295 उड़ान सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और सुबह 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी. यहां से 8.50 बजे उड़ान रवाना होकर 10.20 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी.
  • विशाखापटन-रायपुर-इंदौर : 6ई 7296 उड़ान विशाखापटनम से सुबह 11 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी. यहां से दोपहर 12.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी.
  • जबलुपर-इंदौर : 6ई 7327 उड़ान जबलपुर से 12.10 बजे रवाना होगी और 1.30 बजे इंदौर पहुंचेगी.
  • इंदौर-जबलपुर : 6ई 7328 उड़ान दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और 3.20 बजे जबलपुर पहुंचेगी.

 

रायपुर के लिए एक फ्लाइट

इंदौर से रायपुर जाने के लिए अभी इंडिगो की एक फ्लाइट है. ये फ्लाइट रायपुर से सुबह 10.25 बजे रवाना होती है और सुबह 11.50 बजे इंदौर पहुंचती है. फिर वापसी में इंदौर से शाम पांच बजे रवाना होकर शाम 6.20 बजे रायपुर पहुंचती है.

रायपुर के लिए दूसरी उड़ान इंडिगो की ओर से 30 मार्च  से शुरु की जायेगी. रायपुर उड़ान को 31 मार्च से विशाखापटनम तक बढ़ाया जायेगा.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular