Bihar News: मंगलवार को दिलीप जायसवाल को बिहार के बीजेपी अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी गई है. ये घोषणा पटना के बापू सभागार में आयोजित प्रदेश परिषद की बैठक में की गई. प्रदेश परिषद के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिलीप जायसवाल के नाम की घोषणा की.
बीजेपी अध्यक्ष की ताजपेशी में शामिल रहे ये नेता
इस खास मौके पर देश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी दीपक प्रकाश, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, सांसद राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद और संजय जायसवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े चेहरे शामिल रहे.
सोमवार को जायसवाल की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया गया था. इसी साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में बीजेपी अपनी रणनीती को भी अधिक मजबूत बनाने की तैयारी में जुटी हुई है. ऐसे में बीजेपी की यह बैठक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने, उनकी भूमिका स्पष्ट करने और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई है.
जानते हैं कौन हैं बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
कलवार जाति से ताल्लुक रखने वाले दिलीप जायसवाल मुख्य रुप से बिहार के खगड़िया जिले के रहने वाले हैं. जायसवाल काफी पढ़े लिखे हैं उनके पास MSC, MBA, PhD और मास्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री है. सीमांचल क्षेत्र से राजनीति में उनकी पकड़ भी काफी मजबूत है. साल 2009 में पहली बार एमएलसी बने थे. इसके बाद पूर्णिया, अररिया और किशनगंज क्षेत्र से तीन बार के मेंबर ऑफ लेजिसलेटिव काउंसिल हैं. जायसवाल 20 साल तक बीजेपी के कोषाध्यक्ष भी रहे हैं. सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में भी सक्रिय निभा रहे हैं. दिलीप जायसवाल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफी करीबी भी माने जाते हैं. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जायसवाल की नियुक्ति आगामी चुनावों में बीजेपी के लिए अहम साबित हो सकती है.