Saturday, April 19, 2025
Homeमध्य प्रदेशदिग्विजय सिंह ने कहा, हमने दंगा फंसाद होने में पूरी कोशिश की,...

दिग्विजय सिंह ने कहा, हमने दंगा फंसाद होने में पूरी कोशिश की, सिधिंया ने शेयर किया वीडियो

Digvijay Singh:  मध्यप्रदेश के शाजापुर में आयोजित आयोजित हिंदू-मुस्लिम सद्भावना सम्मेलन में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिरकत की. इस दौरान कार्यक्रम में मंच पर भाषण देते वक्त उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि 1992 में भोपाल दंगों के दौरान दंगा-फसाद होने में हमने पूरी कोशिश की. उनका ये बयान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने भी उनके इस बयान को लेकर दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है.

ज्योतिरादित्य सिधिंया ने सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के बयान पर निशाना साधते हुए लिखा कि,  ‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’.

Digvijay Singh: दिग्विजय सिंह को पोस्ट किया टैग 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिधिंया ने दिग्विजय सिंह के भाषण का वीडियो एक्स पर पोस्ट किया और इसके साथ ही लिखा, काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती…देश विरोधी कांग्रेस पार्टी के नेता चाहे कितने भी मुखौटे पहन लें, सच सामने आ ही जाता है.’ उन्होंने ये पोस्ट दिग्विजय सिंह को भी टैग किया है.

अपने भाषण में दिग्विजय सिंह ने आखिर ऐसा क्या कहा 

शाजापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने यहां अपने भाषण में ‘भोपाल दंगों का जिक्र किया, उन्होंने बाबरी मस्जिद विध्वंस की बात करते हुए कहा कि  हिन्दू, मुसलमानों को जोड़कर हमने दंगा फसाद होने में पूरी कोशिश की, अनेक ऐसे उदाहरण मुझे देखने को मिले, भोपाल में काजी कैंप है, उस काजी कैंप में सिद्दीकी हमारा पार्षद हुआ करता था, वो मेरे पास आया कि साहब कल रात को लोग मेरे घर आए, पुलिस की वर्दी में थे.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular