Digital Transactions: फिनटेक कंसल्टिंग और एडवाइजरी फर्म ‘द डिजिटल फिफ्थ’ की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024 में किए गए हर पांच में से चार डिजिटल लेनदेन यूपीआई के माध्यम से हुए जिससे इसकी हिस्सेदारी 84 प्रतिशत तक पहुंच गई है।
फर्म के संस्थापक और सीईओ समीर सिंह जैनी के अनुसार, यूपीआई हर महीने 16 अरब से अधिक लेनदेन संभाल रहा है और 2030 तक यह तीन गुना बढ़ने का अनुमान है।
देश में 3 करोड़ से अधिक व्यापारी (मर्चेंट्स) यूपीआई से जुड़े हुए हैं, और मर्चेंट-टू-कस्टमर (M2C) लेनदेन 67 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ रहा है। यह पीयर-टू-पीयर (P2P) लेनदेन से अधिक तेजी से आगे बढ़ रहा है।
वहीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नई सुविधा शुरू करने का प्लान कर रहा है। इस सुविधा के तहत UPI के जरिए कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) से अपना पैसा निकाल सकेंगे।