हरियाणा के करनाल जिले में डायल-112 के पुलिसकर्मी पर हमला किये जाने का मामला सामने आया है। मामला डिंगर माजरा गांव का है जहां एक युवक ने ड्यूटी पर तैनात एसपीओ को लात -घूसों से मारते हुए जान से मारने की धमकी दी है। जिसके बाद मौके पर पहुंचने ASI ने आरोपी युवक के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ERV 713 के पास डिंगर माजरा से महिला सोनिया ने अपने देवर बलिंद्र सिंह के खिलाफ झगड़े के आरोप लगाते हुए सुचना दी थी । जिसके बाद ERV इंचार्ज एएसआई जगपाल सिंह अपने साथी एसपीओ राजेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे। जिसके बाद पुलिस ने बीच – बचाव करवाने की कोशिश की तो बलिंद्र ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी ।
साथ ही बलिंद्र ने SPO राजेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें लात-घूंसों से मारा और उनके हाथ पर पत्थर से हमला किया। इस दौरान, बलिंद्र ने SPO की वर्दी भी फाड़ दी, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
जिसके बाद ASI जगपाल सिंह ने तुरंत इस घटना की जानकारी घरौंडा थाना प्रभारी को दी और बलिंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने बलिंद्र सिंह के खिलाफ धारा 121(1), 132, और 221 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।