Wednesday, December 17, 2025
Homeमनोरंजनएक आंख में पट्टी बांधे, उदास चेहरे लिए अस्पताल के बाहर दिखे...

एक आंख में पट्टी बांधे, उदास चेहरे लिए अस्पताल के बाहर दिखे धर्मेंद्र

Dharmendra Eye Surgery: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. आज ही धर्मेंद्र मुंबई के एक हॉस्पिटल से बाहर निकलते हुए स्पॉट हुए जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है. इस दौरान उनकी एक आंख पर पट्टी बंधी हुई नजर आयी.

इस दौरान एक्टर के अलावा उनके साथ एक और शख्स की आंख पर पट्टी बंधी नजर आई.

 

Dharmendra Eye Surgery: आंख पर पट्टी बंधी हुई दिखी

अभिनेता का एक वीडियो सामने आया है जो सुर्खियों में बना हुआ है. इस वीडियो में धर्मेंद्र की एक आंख पर पट्टी बंधी हुई नजर आ रही है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र ने हाल ही में एक छोटी सी सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई है. लेकिन सर्जरी के बाद भी धर्मेंद्र सबसे बातें  करते हुए दिख रहे हैं. इस दौरान धर्मेंद्र ने कहा कि, मैं बहुत स्ट्रांग हूं.  89  साल की इस उम्र में भी एक्टर धर्मेंद्र का ये हौसला देखने के बाद हर कोई हैरान है. उनके इस वीडियो पर लोग खूब प्रतिक्रियायें दे रहे हैं. साथ ही साथ उनके हौसले की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

प्रिटेंड शर्ट और ब्लैक हैट में नजर आए धर्मेंद्र

इस दौरान धर्मेंद्र का कूल लुक देखने को मिला. वो प्रिटेंड शर्ट और ब्लैक हैट में बहुत अच्छे लग रहे थे.

 

बता दें कि 89 साल की उम्र में धर्मेंद्र की एक आंख की सर्जरी हुई है.

 

RELATED NEWS

Most Popular