Tuesday, January 13, 2026
Homeदिल्लीDharmendra passes away : PM मोदी ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन...

Dharmendra passes away : PM मोदी ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा- भारतीय सिनेमा के युग का अंत

Dharmendra passes away : प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त किया। उन्‍होंने धर्मेंद्र के निधन को भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत बताया।

बता दें कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट पर हुआ, जहां उनके बड़े बेटे सनी देओल ने मुखाग्नि दी है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी हस्ती और एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपने अभिनय से अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ। धर्मेंद्र अपनी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी के लिए भी जाने जाते थे। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। ॐ शांति।

धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति : शाह

वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अमित शाह  X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में कहा कि “अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई। धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। अपने अभिनय से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

RELATED NEWS

Most Popular