Panchayat Election: उत्तराखंड के 12 जिलों में धामी सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाईकोर्ट में शपथपत्र के जरिए सरकार ने इस बात की जानकारी दी है. महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने पंचायत संबंधी शपथपत्र दाखिल करने की पुष्टि की है. जिला पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्ष और ग्राम पंचायतों में निर्वतमान प्रधानों को प्रशासक बनाने की चुनौती देती हुई कई याचिकायें हाईकोर्ट में विचारधीन हैं.
Panchayat Election: निवार्चन आयोग ने बताया चुनाव की है पूरी तैयारी
इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की ओर से सरकार से पूछा गया था कि पंचायत चुनाव कब तक करवाए जा सकते हैं ? इस पर राज्य निवार्चन चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि चुनाव की पूरी तैयारी है. सरकार के स्तर से आरक्षण के संबंध में निर्णय होना है.
चुनाव शीघ्र करवायें
पूर्व ग्राम प्रधान विजय तिवारी सहित अन्य ने इस मुद्दे को लेकर हाईकोर्ट में जनहित में याचिक दर्ज की है. याचिका में कहा गया है कि पहले प्रदेश सरकार ने जिला पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्ष को प्रशासक के रुप में नियुक्त किया गया है. फिर ग्राम पंचायतों में भी निर्वतमान प्रधानों को भी नियुक्त कर वित्तीय अधिकार दिए गए हैं. ग्राम प्रधानों को प्रशासक नियुक्त करने से ये आगामी चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए जल्द से जल्द चुनाव करवायें जायें.
ये भी पढ़ें- कुछ मिनटों में पूरा होगा लक्सर और रुड़की के बीच का सफर