Friday, May 16, 2025
Homeदेशधामी सरकार इस महीने तीन बैठकों की तैयारी में जुटी

धामी सरकार इस महीने तीन बैठकों की तैयारी में जुटी

CM Dhami: उत्तराखंड सरकार के लिए इस महीने का तीसरा हफ्ता काफी व्यस्तता पूर्ण बीतने वाला है. खबर है कि  16वें वित्त आयोग की टीम उत्तराखंड पहुंचेगी तो वन नेशन वन इलेक्शन पर सुझाव लेने के लिए संयुक्त संसदीय समिति भी आयेगी.

CM Dhami:  18 मई को 16वें वित्त आयोग की टीम आयेगी देहरादून 

जैसे ही देहरादून में बैठकों का दौर खत्म होगा तो सीएम पुष्कर सिंह धामी नीति आयोग की अहम बैठक में शामिल होने के लिए नई दिल्ली जायेंगे. उत्तराखंड की सरकार इन सभी बैठकों की तैयारी में जुटी है. आने वाले पांच सालों  के लिए राज्यों को मिलने वाले अनुदान और करों में हिस्सेदारी के निर्धारण के लिए अहम 16वें वित्त आयोग की टीम 18 मई को देहरादून आएगी.

सीएम टीम को रात्रिभोज देंगे

सीएम धामी 16वें वित्त आयोग की टीम को रात्रिभोज देंगे. इसके अगले दिन 19 मई को आयोग की टीम देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेगी. राज्य सरकार की ओर से आयोग के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा.

टीम प्रेस करेगी और शहरी स्थानीय निकायों व त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों के भी सुझाव लेगी. 20 मई को आयोग की टीम प्रदेश का दौरा करेगी. आयोग के टीम के समक्ष राज्य का पक्ष रखने के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं.

https://garimatimes.in/web-stories/do-you-know-the-hindi-name-of-helmet/

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular