Rohtak News : रोहतक जिले के हसनगढ़ गांव में ढाबा संचालक की गला काटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। सांपला थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान गुलाब सिंह यादव (50 साल) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सांपला क्षेत्र के हसनगढ़ गांव के पास गुलाब सिंह ने ढाबा खोला हुआ था। रविवार रात वह ढाबे से बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी ने गला काटकर हत्या कर दी। जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी तलाश की तो वह रास्ते में लहूलुहान अवस्था में पड़े मिले। इसके बाद परिजन उनको अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पर सांपला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया है।
वही इस मामले में सांपला थाना प्रभारी एसआई पंकज कुमार का कहना है मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा।

