Monday, July 14, 2025
Homeदेशसावन के पहले सोमवार को भक्तिमय माहौल: बम बम भोले, हर हर...

सावन के पहले सोमवार को भक्तिमय माहौल: बम बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी

सावन के पहले सोमवार को रोहतक शहर के शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। बम बम भोले,हर हर महादेव के जयकारे के गूंज रहे हैं। जिससे भक्तिमय माहौल है। भक्तों ने पूजा अर्चना करके सुख-समृद्धि की कामनाएं की।

सुबह से ही शहर के हर मंदिर के बाहर कतारों में खड़े श्रद्धालु हाथ में पूजा की थाली लिए भोले बाबा के दर्शन करने का इंतजार करते दिखे। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक करके दूध, बेल पत्र, गंगाजल, दही, शहद तथा फल आदि अर्पित किए।

बता दें कि सावन में मंदिरों में पूरे एक माह तक शिवभक्तों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहता है लेकिन पहले सोमवार का खासा महत्व होगा है।

 माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां साध्वी गायत्री जी के सानिध्य में सावन माह के पहले सोमवार को गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी देवी ने भक्तों संग ओउम नम: शिवाय के जयकारों के साथ शिवलिंग पर श्रद्धा और उत्साह से जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया।
माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर में ब्रह्मलीन गुरुमां साध्वी गायत्री जी के सानिध्य में सावन माह के पहले सोमवार को गद्दीनशीन साध्वी मानेश्वरी देवी ने भक्तों संग ओउम नम: शिवाय के जयकारों के साथ शिवलिंग पर श्रद्धा और उत्साह से जलाभिषेक और रुद्राभिषेक किया।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular