Maharashtra CM News: भाजपा (BJP) ने महाराष्ट्र में सीएम नाम का ऐलान कर दिया है। देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) नए मुख्यमंत्री होंगे।
आज ही (बुधवार) महायुति के नेता राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया है। पर्यवेक्षक के तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी मौजूद रहे।
देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के तीसरी बार सीएम बनेंगे। मुख्यमंत्री के तौर पर फडणवीस 5 दिसंबर को दक्षिण मुंबई के आज़ाद मैदान में शपथग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्री, पार्टी नेता और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
बता दें कि 2024 के विधानसभा चुनावों में महायुति ने 288 सीटों में से 234 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है।अकेले भाजपा ने 132 सीटें हासिल की हैं। शिंदे की शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिली हैं।