मुंबई: देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने आजाद मैदान में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. उन्हें राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई. वो तीसरी बार राज्य के सीएम बने हैं. वहीं, एकनाथ शिंदे (eknath Shinde) और अजित पवार (Ajit Pawar) ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
मंबई का आजाद मैदान भीड़ से खचाखच भरा था और जैसे ही फडणनीस शपथ लेने के लिए मंच पर चढ़े तो उनके समर्थक जोर-जोर से नारे लगाने लगे। तीसरी बार शपथ लेने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस ने भी हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया।
इस शपथ समारोह में फिल्म, उद्योग और खेल जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं. इनमें पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान और मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। वहीं, देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।
आपको बता दें कि शपथग्रहण के ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए पूरे राज्य से भारी संख्या में लोग आजाद मैदान पहुंचे थे। इसके लिए यातायात की खास व्यवस्था की गई थी। शपथग्रहण समारोह आरंभ होने के दो घंटे पहले ही पूरा मैदान भर गया था।
लोग अपने प्रिय नेता की एक झलक पाने को उतावले दिखे। इस दौरान यातायात व्यवस्था संभाल रहे सुरक्षाकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद आजाद मैदान के आसपास घंटों तक जाम लगा रहा।