Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकपुलिस की मुस्तैदी के बावजूद रोहतक में नशा तस्कर सक्रिय, डेढ़ किलो...

पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद रोहतक में नशा तस्कर सक्रिय, डेढ़ किलो चरस के साथ महिला काबू

बाइक पर नशा सप्लाई करने निकली इंद्रा कलोनी की महिला तस्कर डेढ़ किलो चरस समेत काबू, बाजार में दो लाख है नशे की कीमत, हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक ने किया गिरफ्तार।

रोहतक। रोहतक पुलिस और हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो नशा तस्करी को रोकने के लिए मुस्तैद है लेकिन फिर भी नशा तस्कर सक्रिय है और धड़ल्ले से नशा सप्लाई हो रहा है। दो दिन पहले करतारपुरा की एक महिला तस्कर को हेरोइन के साथ पकड़ा था और अब इंद्रा कलोनी की महिला तस्कर को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान लाखों की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह अपने भांजे के साथ बाइक पर चरस सप्लाई करने जा रही थी। बीच रास्ते में पुलिस ने नाकाबंदी करके उसको गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई है।

हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रोहतक यूनिट प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि इंद्रा कॉलोनी निवासी नीता नशीला पदार्थ बेचने का काम करती है। वह चरस लेकर इंद्रा कॉलोनी से जींद बाइपास की तरफ जाएगी। इस सूचना पर ASI प्रेम की टीम ने नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर महिला आती हुई दिखाई दी। बाइक रुकवाई और चालक ने पूछताछ में अपना नाम आकाश व पीछे बैठी महिला ने नाम नीता बताया।
मोटरसाइकिल चालक ने पूछताछ में बताया कि उसके रिश्ते में मामी लगने वाली नीता ने उससे लिफ्ट ली और मोटरसाइकिल पर बैठ गई। महिला ने कहा कि उसे जींद बाई पास तक ले चलो, हालांकि चालक ने कहा कि उसे जानकारी नहीं थी कि महिला के पास नशीला पदार्थ है। वहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट डीएसपी विरेंद्र सिंह के समक्ष महिला की तलाशी ली गई। इस दौरान नीता के पास मिली काले रंग की थैली में नशीला पदार्थ मिला। उन्होंने बताया कि जब काले रंग की थैली की तलाशी ली तो उसमें चरस मिली। जिसका वजन 1 किलो 50 ग्राम पाया गया। वहीं बाजार में इसकी कीमत करीब डेढ़ से 2 लाख है। वहीं आरोपी महिला को गिरफ्तार करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular