Tuesday, December 23, 2025
Homeहरियाणारोहतकडेरा मुखी राम रहीम आज सुनरिया जेल जायेंगे वापस, 21 दिन की...

डेरा मुखी राम रहीम आज सुनरिया जेल जायेंगे वापस, 21 दिन की फरोल हुई समाप्त

Gurmeet Ram Rahim: हरियाणा के रोहतक जिले की सुनरिया जेल में हत्या और दुष्कर्म के मामले में 20 सालों की सजा काट कर रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम जेल में वापस लौटेंगे. उनकी फेरोल की अवधि समाप्त हो चुकी है. राम रहीम को 9 अप्रैल को 21 दिन की फरलो मिली थी. 21 दिन सिरसा डेरे में रहने के बाद राम रहीम अब जेल में वापस लौट रहे हैं.

Gurmeet Ram Rahim: कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में वापस लौटेंगे राम रहीम 

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राम रहीम जेल में वापस लौटेंगे. अब तक 13 बार डेरा प्रमुख राम रहीम जेल से बाहर आ चुके हैं. जानकारी के लिए आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को इससे पहले 2 जनवरी 2025 को 30 दिन की पैरोल मिली थी, जिसमें से उन्होंने 10 दिन सिरसा डेरे में और 20 दिन बरनावा यूपी में बिताए थे. लेकिन इस बार 21 दिनों की फिरोल में वो सिरसा डेरे में ही अपने अनुयायियों के साथ रहे. साथ ही साथ डेरे के स्थापना दिवस को भी मनाया.

लग्जरी गाड़ियों का काफिला पहुंचा जेल 

21 दिन की फरलो मिलने के बाद 9 अप्रैल को राम रहीम सुनारियां जेल से सुबह साढ़े 6 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच सिरसा के लिए रवाना हुए थे. उनकी लग्जरी गाड़ियों का काफिला निकला था, जिसमें 2 बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर, 2 फॉरच्यूनर व 2 अन्य गाड़ियां शामिल रही. अब उन्हीं गाड़ियों का काफिला वापस सुनारियां जेल में रामरहीम को लेकर आएगा.

13 बार जेल से बाहर आ चुके हैं 

बता दें कि गुरमीत राम रहीम अब तक 13 बार सुनरिया जेल से फरोल पर बाहर आ चुके हैं. रोहतक जेल प्रशासन ने राम रहीम को गुप-चुप तरीके से सुनारिया से सिरसा के लिए भेजा था.

RELATED NEWS

Most Popular