Thursday, August 21, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक : उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश- पेयजल...

रोहतक : उपायुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश- पेयजल के बारे में शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करें

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में प्राप्त होने वाली प्रत्येक शिकायत का यथाशीघ्र उचित निपटारा सुनिश्चित करें।

सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल के साथ नागरिकों की शिकायतों की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने पेयजल से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नागरिकों की शुद्घ व पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें तथा पेयजल के बारे में शिकायत प्राप्त होते ही तुरंत कार्रवाई करें। उन्होंने खेड़ी साध निवासियों की पेयजल, सीवर, पशुओं के लिए तालाब में स्वच्छ जल इत्यादि से संबंधित शिकायत के संदर्भ में जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल निकासी के कार्य में ट्रांसफार्मर इत्यादि खराब होने की स्थिति में तुरंत बदला जाए ताकि जल निकासी के कार्य में किसी प्रकार की रूकावट न आए।

सचिन गुप्ता ने नगर निगम व क्रिड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में अपने कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर की डयूटी लगाए ताकि मौके पर आवश्यक कार्य किए जा सके।

उन्होंने राजस्व, कल्याण विभाग, एलडीएम, पुलिस, समाज कल्याण, रेडक्रॉस, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य, तहसील, इत्यादि विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए मौके पर उपस्थित उच्चाधिकारियों को इन शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular