Sunday, November 16, 2025
Homeहरियाणारोहतकमरीजों के लिए राहत: पीजीआईएमएस रोहतक की OPD में अब मिलेगी डेंटल...

मरीजों के लिए राहत: पीजीआईएमएस रोहतक की OPD में अब मिलेगी डेंटल चिकित्सक की सुविधा

रोहतक : पीजीआईएमएस की चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में आने वाले बुजुर्गों, बच्चों व सुपर स्पेशिलिटी के मरीजों के लिए बहुत ही राहत भरी खबर है।

अब उन्हें चौधरी रणबीर सिंह ओपीडी में एक ही छत के नीचे मेडिकल की सुविधा के साथ- साथ डेंटल की सुविधा भी मिलेगी। कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल, निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल व प्राचार्य डाॅ. संजय तिवारी ने बुधवार को रिब्बन काटकर सीआरएस ओपीडी में डेंटल यूनिट की शुरुआत कर दी है।

इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों व आमजन को संबोधित करते हुए कुलपति डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि आज से पीजीआईएमएस की ओपीडी में डेंटल यूनिट के माध्यम से डेंटल चिकित्सक की सुविधा प्रदेशवासियों के लिए शुरू कर दी गई है। इससे बुजूर्गों, बच्चों व सुपर स्पेशिलिटी के मरीजों को एक छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलनी शरू गई हैं।

उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि संस्थान में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए। डाॅ.एच.के. अग्रवाल ने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी के काफी मरीज ऐसे होते हैं, जिनके मौखिक स्वास्थ्य के जरिए हम शारीरिक बीमारी का भी पता लगा सकते हैं। खासतौर पर यदि शारीरिक स्वास्थ्य बिगडा हुआ होता है तो उनमें मौखिक बीमारियों की संभावना बढ जाती हैं।

इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा

निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने कहा कि यह डेंटल यूनिट मरीजों के लिए एक वरदान साबित होगी, क्योंकि अब उन्हें दांतों से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा। डाॅ. सिंघल ने कहा कि नेशनल मेडिकल कांउसिल के नियमों के तहत भी यह यूनिट जरूरी थी। इससे बुजुर्गों को ज्यादा चलना फिरना नहीं पड़ेगा।

प्राचार्य डाॅ. संजय तिवारी ने कहा कि डेंटल यूनिट को शुरू करने में चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने काफी मार्गदर्शन दिया है आज उनके सहयोग से यह ओपीडी में शुरू हो पाई है क्योंकि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। डाॅ. तिवारी ने बताया कि डेंटल यूनिट ओपीडी समय के अनुसार काम करेगी और जरूरतमंद मरीजों को व्यापक मौखिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम के लिए डाॅ. कुंदन मित्तल ने अपनी शुभकामनाएं भेजी हैं।

ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 79 में स्थित डेंटल यूनिट

उद्घाटन कार्यक्रम के आयोजक डाॅ. मंजूनाथ ने बताया कि मौखिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य का आईना होती है। उन्होंने बताया कि मौखिक रोग मधुमेह, गठिया, श्वसन रोगों और प्रतिकूल गर्भावस्था परिणामों जैसी विभिन्न प्रणालीगत बीमारियों को प्रभावित करते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 79 में स्थित डेंटल यूनिट, उन्नत डेंटल चेयर, डिजिटल रेडियोग्राफी और स्टीरालाइजेशन प्रणाली से सुसज्जित है।

डाॅ. मंजूनाथ ने बताया कि यह उच्च गुणवत्ता वाली दंत चिकित्सा देखभाल प्रदान करने और दंत जांच, स्केलिंग और पॉलिशिंग, पुनर्स्थापनात्मक उपचार, आपातकालीन एंडोडॉन्टिक देखभाल, दांतों को निकालना, निवारक देखभाल और मौखिक स्वास्थ्य परामर्श, प्रणालीगत रोगों के लिए मौखिक देखभाल, प्रणालीगत रोगों के मौखिक प्रकटीकरण का निदान और प्रबंधन, पीजीआईडीएस, रोहतक के लिए रेफरल सहित सुविधाओं के साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य आउटरीच को बढ़ावा देने के लिए तैयार है।

इस अवसर पर डॉ. आदर्श कुमार, डॉ. विपुल यादव, डॉ. भावना, पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री विभाग, डाॅ. शिखा तिवारी, डॉ. आरके शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा, डाॅ. बिजेंद्र ढिल्लों, डाॅ. वरूण अरोडा, डॉ. हरनीत सिंह, डॉ. जिज्ञासा दुहन, डॉ. पंकज सांगवान, डॉ. विनय आदि उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular