भिवानी : कथित भूमाफिया व भिवानी नगर परिषद के भ्रष्टाचार के खिलाफ वीरवार को शहरवासियों का गुस्सा फूटा तथा उन्होंने प्रदर्शन करते हुए भिवानी के नगराधीश को मांगपत्र सौंपकर भ्रष्टाचारी अधिकारियों व भू-माफियाओं की गिरफ्तारी की मांग की है।
वीरवार को भिवानी संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन करके उपायुक्त के नाम नगराधीश को मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में कुछ भूमाफिया द्वारा नगर परिषद के कर्मचारी व अधिकारियों से मिली बात करके महम रोड चौखानी ईस्टेट में एक गली की फर्जी की पीआईडी-3सीएमएनसीवाईएन7 बनवाई गई तथा भूमाफिया द्वारा गली पर नाजायज कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिससे उस क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।
भिवानी संघर्ष समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मांग की की दोषी कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए तथा फर्जी पीआईडी को रद्द कर भूमाफिया व भ्रष्टाचारी अधिकारियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं होती है तो वे 11 जून को विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व अन्य नागरिकों को साथ लेकर भिवानी नगर परिषद कार्यालय का घेराव करेंगे तथा जरूरत पड़ी तो क्रमिक अनशन से भी पीछे नहीं हटेंगे।