सोनीपत: विदेश में बैठे नामी गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर सोनीपत के भट्ठा मालिक से 3 लाख की रंगदारी वसूलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश रोहित गोदारा का नाम लेकर गुरुग्राम के फर्रूखनगर निवासी युवक भानु प्रताप ने सोनीपत के एक भट्ठा मालिक से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।
पुलिस का कहना है कि अमेरिका में बैठा गैंगस्टर भानू प्रताप रंगदारी का रैकेट चला रहा था। उसने ही सोनीपत के भट्ठा मालिक से 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। इस काम को अंजाम देने के लिए उसने अपने चचेरे भाई गौरव को जिम्मेदारी थी।
मामले की सूचना मिलने के बाद सोनीपत क्राइम ब्रांच ने एक जाल बिछाकर गौरव को रंगदारी की रकम के बैग के साथ गुरुग्राम के गांव खंडेलवाल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गौरव के पास से 3 लाख रुपए बरामद हुए हैं।
पुलिने ने बताया कि हमारी जांच में सामने आया है कि गौरव और भानु प्रताप ने रोहित गोदारा का नाम लेकर भट्ठा मालिक को धमकाने की कोशिश की थी। अब आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी।