Tuesday, May 13, 2025
Homeदिल्लीउत्तराखंड के आडू की पंजाब-हरियाणा और दिल्ली के बाजार में बढ़ी डिमांड

उत्तराखंड के आडू की पंजाब-हरियाणा और दिल्ली के बाजार में बढ़ी डिमांड

Uttarakhand peach fruit: उत्तराखंड अपने पारंपरिक खेती के लिए देश और विदेश में मशहूर है. इन दिनों पर्वतीय अंचलों में आडू का सीजन चल रहा है. इन आडू की डिमांड उत्तराखंड ही नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ दिल्ली में भी खूब है. भारी मात्रा में  हल्द्वानी मंडी से आडू दूसरे राज्यों में भेजा रहा है.

Uttarakhand peach fruit: बाजार में बढ़ी आडू की डिमांड

व्यापारियों का कहना है कि पर्वतीय अंचलों के फलों के दाम बाहर के मंडियों में अच्छे मिल रहे हैं. आडू फल की अभी शुरुआत हुई है. आडू होलसेल में 40 से 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. जबकि खुदरा बाजारों में 60 से 80 रुपए किलो बिक रहा है.  इस बार पहाड़ी फल समय से 10 दिन पहले बाजार में आ गए हैं. जिसके चलते डिमांड बढ़ गई है.

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बढ़ी डिमांड 

इन दिनों  पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और यूपी के मंडियों में इन फलों की खूब डिमांड आ रही है. जिससे किसानों को भी पैदावार के अच्छे दाम मिल रहे हैं. नैनीताल जिले के रामगढ़, धारी, भीमताल व ओखलकांडा ब्लॉक में सेब, आडू, खुबानी, पुलम आदि का बहुतायत से उत्पादन होता है. प्रदेश में उत्पादित होने वाले सेब,आडू में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी केवल नैनीताल जिले की है, जिले में नौ हजार से अधिक काश्तकार फलों के उत्पादन से जुड़े हैं. इस बार अच्छा मौसम होने के चलते फल उच्च क्वालिटी के तैयार हुए हैं. जिससे फलों की मार्केट में भारी मांग बढ़ गई है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular