Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक से खाटू श्याम की तरफ जाने वाली ट्रेन बंद, श्रद्धालु परेशान

रोहतक से खाटू श्याम की तरफ जाने वाली ट्रेन बंद, श्रद्धालु परेशान

Rohtak News : रोहतक से खाटू श्याम की तरफ जाने वाली ट्रेन बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल श्रद्धालुओं को बस के सहारे ही खाटू श्याम तक पहुंचाना पड़ रहा है। रोहतक से भी हफ्ते में एक बस व पानीपत से आने वाली बस के सहारे ही यात्रा करनी पड़ रही है।

बता दें कि खाटू श्याम वाली ट्रेन को हरी झंडी भी पूर्व सांसद अरविंद शर्मा ने दिखाई थी। लेकिन जैसे ही चुनाव परिणाम का रिजल्ट आया है तब से लेकर अब तक यह ट्रेन रद्द ही चल रही है। टिकट काउंटर पर रोजाना खाटू श्याम की तरफ जाने वाले श्रद्धालु ट्रेन की जानकारी लेने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन स्टेशन अधिकारियों को भी इसकी जानकारी न होने के कारण उन्हें वापस मायूस ही लौटना पड़ता है।

हर माह खाटू श्याम जाने वाले लोगों ने बताया की ट्रेन के माध्यम से कम किराए में वह आसानी से पहुंच जाते थे। लेकिन जब से ट्रेन बंद हुई है तभी से खाटू श्याम जाने वाली बसों में भी भीड़ रहने लगी है।

कोई जानकारी है नहीं

फिलहाल इस ट्रेन के बारे में कोई जानकारी है नहीं, फिर भी ऐसा हुआ है तो ट्रेन को यात्री न मिलने के कारण ही इसे रद्द किया होगा।– रविंद्र राणा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, रेलवे

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular