Sunday, April 13, 2025
Homeटेक्नोलॉजीDell ने लॉन्च किए AI लैपटॉप, जानिए कितनी है कीमत

Dell ने लॉन्च किए AI लैपटॉप, जानिए कितनी है कीमत

Dell new AI laptop: Dell ने  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की एक विस्तृत रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें नोटबुक्स, डेस्कटॉप्स, मॉनिटर्स और अन्य डिवाइसेज शामिल हैं. इस नई सीरीज के तहत नए डिवाइसेज Dell Pro, Dell Pro Plus, Dell Pro Premium, Dell Pro Max और Dell Ultrasharp को पेश किया गया है.

डेल ने भारत में वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और वर्कस्टेशन का पोर्टफोलियो लॉन्च किया - डेल ने भारत में वाणिज्यिक एआई लैपटॉप और वर्कस्टेशन का ...

डेल ने एक प्रेस रिलीज के दौरान जानकारी दी है कि ये सारी नई डिवाइस भारत में लॉन्च की जाएगी. यह सारी नई रेंज बीते साल साल लॉन्च किए गए Snapdragon-पावर्ड Copilot+ PCs पर आधारित है. ये यूजर्स की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से बनाई गई है.

Dell new AI laptop: Dell के नए AI लैपटॉप की कीमत

Dell Pro 14:

  1. प्रोसेसर: Intel Core Ultra (Series 2) और AMD Ryzen 300
  2. GPU: AMD RDNA 3.5
  3. कलर ऑप्शन: Textured Magnetite और Sleek Platinum Silver
  4. कीमत: ₹74,849 (AMD वेरिएंट से शुरू)

Dell Pro Plus Series:

  1. डिस्प्ले साइज: 13″, 14″, और 16″
  2. प्रोसेसर विकल्प: Intel Core Ultra (Series 2) और AMD Ryzen 300
  3. 2-in-1 मॉडल्स भी उपलब्ध

कीमतें:

  1. Dell Pro 14 Plus (Intel): ₹1,73,441
  2. Dell Pro 13 Plus (AMD): ₹84,608
  3. Dell Pro 14 Plus (AMD): ₹88,104
  4. Dell Pro 16 Plus (AMD): ₹96,562

Dell Pro Premium Series:

  1. डिस्प्ले: Tandem OLED (13″ और 14″)
  2. केवल Intel Core Ultra 200V प्रोसेसर के साथ
  3. फीचर्स: Mini-LED बैकलिट कीबोर्ड, ऑप्शनल Collaboration Touchpad, 8MP HDR + IR कैमरा, 60Whr बैटरी

कीमतें:

  1. Dell Pro 13 Premium: ₹1,92,777
  2. Dell Pro 14 Premium: ₹1,96,307

Dell Pro और Pro Max Series Desktops:

  1. प्रोसेसर विकल्प: Intel Core Ultra 7 और AMD Ryzen 8000
  2. RAM: DDR5
  3. Pro Series मॉडल: Micro, Slim, और Tower

कीमतें:

  1. Micro: ₹53,914
  2. Slim: ₹55,802
  3. Tower: ₹56,628

(Pro Max की कीमतें अभी घोषित नहीं की गईं)

 

 

Dell Monitors:

  1. UltraSharp Series (U Series)
  2. 4K IPS पैनल, 3000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो
  3. 27-inch: ₹65,179
  4. 32-inch: ₹82,899

Pro Plus Series (P Series)

  1. साइज: 14″ और 75″ (75″ टच-सपोर्टेड)
  2. 14-inch Monitor: ₹28,199
  3. 75-inch Touch Monitor: ₹4,98,499
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular