Thursday, March 6, 2025
Homeदिल्लीDelhi Yamuna : दिल्ली यमुना सफाई अभियान के तहत नदी से निकाला...

Delhi Yamuna : दिल्ली यमुना सफाई अभियान के तहत नदी से निकाला गया 1300 मिट्रिक टन कचरा

Delhi Yamuna : दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही अब राजधानी को चकाचक और प्रदूषण रहित बनाने का काम जोरशोर से शुरु हो गया है. बीते कुछ दिनों से दिल्ली यमुना नदी की सफाई का काम शुरु हो चुका है. स्वयं दिल्ली  सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने यमुना नदी के सफाई अभियान का निरीक्षण किया. सरकार का दावा है कि आने वाले कुछ सालों के भीतर यमुना नदी का एकदम शुद्ध और स्वच्छ हो जाएगा. नदी चकाचक करने लगेगी.

Delhi Yamuna 10 दिनों से यमुना नदी की सफाई का काम जारी

प्रवेश वर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि उनको कभी यमुना की सफाई की चिंता ही नहीं थी. वो केवल राजनीति ही करते थे. अब उनका पूरा ध्यान पंजाब में अपनी पार्टी को बचाने में लगा हुआ है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि बीते 10 दिनों से यमुना की सफाई का काम चल रहा है. इस दौरान 1300 मिट्रिक टन कचरा निकाला जा चुका है. नदी में फेरी चलाया जाएगा. इसके लिए जल्द ही एमओयू साइन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि यमुना नदी की सफाई पर पीएम मोदी और पीएमओ की सीधी नजरे हैं. बुधवार को प्रवेश वर्मा ने खुद जाकर  यमुना सिग्नेचर ब्रिज से आईटीओ छठ घाट और ओखला बैराज तक यमुना की सफाई का निरीक्षण किया.

यमुना की सफाई के लिए सरकार के पास पैसा और पैशन दोनों 

प्रवेश वर्मा ने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए दिल्ली सरकार के पास पैसा और पैशन दोनों ही हैं. दिल्ली सरकार इसके लिए दिन रात मेहनत में जुटी हुई है. देर रात मीटिंग चल रही है. बहुत ही जल्द यमुना नदी में केमिकल और इंडस्ट्रियल कचरा बहाने पर रोक लगाई जायेगी. इसके लिए ट्रीटमेंट प्लांट सरकार की ओर से लगाये जायेंगे. दो सालों के अंदर ये काम पूरा हो जायेगा. सभी फैक्ट्री का कूड़ा सीईटीपी (CETP) से साफ होगा और नियम न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

प्रवेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही नजफगढ़ के सभी नालों को एसटीपी से जोड़ा जायेगा ताकि यमुना नदी में नालों का पानी ना जायें. हमारी सरकार जनता को भरोसा दिलाती है कि अब दिल्ली में साल 2020 की तरह कभी बाढ़ की स्थिति पैदा नहीं होगी.

 

 

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular