Delhi Weather: दिल्ली में अब मौसम में बदलाव होने वाला है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिमी भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज और कल दिल्ली में 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
Delhi Weather: 6 मार्च तक बदलेगा दिल्ली का मौसम
6 मार्च से दिल्ली के मौसम में बदलेगा. मार्च की शुरुआत के साथ ही दिल्ली में गर्मी का एहसास होने लगा है. सोमवार को दिल्ली में इस साल का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड दर्ज किया. सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक 31.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. बता दें कि दिल्ली में मार्च का औसत अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री रहता है. मौसम विभाग का मानना है कि इस सप्ताह के अंत में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. रविवार तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 31-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 15-17 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई गई है.
तेज रफ्तार से चलेगी हवायें
इस सील जनवरी और फरवरी में बारिश बहुत कम हुई है जिसके कारण अभी से ही गर्मी का एहसास होने लगा है. जनवरी में 19.2 और फरवरी में 21.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 6.5 और 1.4 मिमी हुई है. मार्च के शुरुआत के दो दिनों में 2.0 मिमी दर्ज की गई है। मार्च में पूरे महीने में 19.1 मिमी बारिश दर्ज की जाती है। उत्तर पश्चिमी भारत में आए पश्चिमी विक्षोभ के असर से चार और पांच मार्च को दिल्ली में 20-30 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
इस सप्ताह का अंत आते-आते दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होगी जिससे दिन और रात दोनों गर्म हो जायेंगे. यह सप्ताह शुष्क रहने वाला है. मौसम साफ रहेगा इसके साथ ही धूप खिली रहेगी.