Republic Day: 26 जनवरी को लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बाहर के राज्यों से आने वाले वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। जो लोग शनिवार को दिल्ली आने की योजना बना रहें वो इसे ध्यान से पढ़ लें।
‘शनिवार रात 9 बज से बॉर्डर इलाकों पर प्रतिबंध’
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए नई दिल्ली रेंज के ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त (DCP) ढ़ाल सिंह ने कहा, कल सुबह रविवार को 10:30 बजे विजय चौक से गणतंत्र दिवस परेड शुरू होगी, जो 12:30 लाल किले पर समाप्त होगी।
हमारी ट्रैफिक की व्यवस्था 26 जनवरी की सुबह 4 बजे से रहेगी। जिन लोगों को आमंत्रण पत्र दिए गए हैं उन्हें पार्किंग लेवल की पूरी जानकारी दी गई है। दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में आज रात शनिवार रात 9 बजे से प्रतिबंध शुरू हो जाएगा। वाणिज्यिक वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा, केवल आवश्यक वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा।
इन रास्तों पर जाने से बचें
वहीं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) डी.के.गुप्ता के एक बयान के मुताबिक दिल्ली का रफी मार्ग रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर शनिवार रात 10 बजे से ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा रविवार सुबह 10:30 बजे के बाद से तिलक मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और सुभाष मार्ग पर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
25 जनवरी रात 9 बजे से प्रतिबंद
- वहीं, ट्रैफिक प्रतिबंध आज शनिवार, 25 जनवरी की रात 9 बजे से ही लागू हो जाएंगे। परेड मार्ग, जो विजय चौक से लाल किले तक फैला है इससे जुड़ी सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
- गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। यह परेड विजय चौक, कर्तव्य पथ, सी-हेक्सागन, तिलक रोड और बहादुर शाह जफर रोड से होकर गुजरेगी जो लाल किले पर समाप्त होगी।
- सुरक्षा व्यवस्था के तहत, शनिवार को शाम पांच बजे से परेड समाप्त होने तक कर्तव्य पथ सभी वाहनों के लिए बंद रहेगा।