Monday, March 17, 2025
Homeदिल्लीDelhi News : वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन

Delhi News : वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन

Delhi News : वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने धरने का आयोजन किया है। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जंतर-मंतर पर भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किया गया हैं।

इस प्रदर्शन में विभिन्न मुस्लिम संगठनों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ असदुद्दीन ओवैसी समेत विपक्ष के कई सांसद शामिल हैं।

वहीं प्रदर्शन को लेकर, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा, जंतर-मंतर से संदेश देंगे कि मांगे नहीं मानी तो आंदोलन करेंगे।  वक़्फ़ संशोधन बिल भारत के धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक सिद्धांतों के खिलाफ है और भारतीय संविधान का स्वरूप 12 से 35 मे मौजूद बुनियादी अधिकारों का उनलंघन करता है। साथ ही यह बिल 25 करोड़ से ज्यादा अल्पसंखियांक नागरिको के भावनाओ को कष्ट देने के बराबर है। अर्थात हम इसे पूरी तरह अस्वीकार करते हैं और सरकार से तुरंत वापस लेने की मांग करते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular