Saturday, April 26, 2025
Homeदिल्लीDelhi News : दिल्ली में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, एक्शन...

Delhi News : दिल्ली में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, एक्शन मोड में सरकार; प्लान तैयार करने के निर्देश

Delhi News : दिल्लीवासियों को मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से निजात मिलने वाली है। भाजपा सरकार ने  इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीडब्लूडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान जलभराव, नालों की सफाई और ड्रेनेज सुधार पर चर्चा की गई।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जलभराव के प्रत्येक बिंदु पर नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के लिए ठोस एक्शन प्लान प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं 7 अति-संवेदनशील जलभराव स्थलों की सीधी निगरानी प्रमुख सचिव और इंजीनियर-इन-चीफ द्वारा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि जूनियर इंजीनियर से लेकर उच्च अधिकारियों तक प्रत्येक स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाए और हर बिंदु पर निगरानी एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। वहीं सड़कों के सुदृढ़ीकरण और सेंट्रल वर्जेस को हरित बनाने के लिए मिशन मोड में कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। इस कार्य की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी।

वहीं  बैठक में मौजूद पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा कि हमने हर प्वाइंट पर इंजीनियरों की जवाबदेही तय कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular