Tuesday, September 30, 2025
Homeदिल्लीDelhi News: सड़कों पर नहीं घूमेंगे गोवंश; गौशालाओं का सर्वे करवाएगी दिल्ली...

Delhi News: सड़कों पर नहीं घूमेंगे गोवंश; गौशालाओं का सर्वे करवाएगी दिल्ली सरकार

Delhi News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को गौशालाओं का व्यापक सर्वेक्षण करने और उनके रखरखाव के लिए वित्तीय सहायता देने की योजना की घोषणा की।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बवाना स्थित ग्रामीण गौशाला में एक सार्वजनिक सभा में कहा कि हम गायों को माता मानते हैं। सड़कों पर घूमती गायों की दुर्दशा और उन्हें कभी-कभी दुर्घटनाओं का शिकार होते देखना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। गौ माता केवल आस्था का नहीं, हमारी संस्कृति, परंपरा और संस्कारों का भी आधार हैं। सेवा, भक्ति और समर्पण का यह भाव हमें अपनी सनातन जड़ों से जोड़ता है। गौ सेवा जैसे पुण्य कार्यों से समाज में करुणा, श्रद्धा और सद्भाव का संदेश प्रसारित होता है।

सीएम ने कहा, गायों की पूरी तरह से देखभाल सुनिश्चित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के वास्ते एक योजना तैयार करेगी।

बता दें कि दिल्ली सरकार ने बजट सत्र में आवारा गायों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए एक कानून लाने की घोषणा की थी।

RELATED NEWS

Most Popular