दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए एक और उपलब्धी हासिल कर ली है। दिल्ली का IGI एयरपोर्ट देश का पहला एयरपोर्ट बन गया है जो देश-विदेश के 150 डेस्टिनेशन को कनेक्ट करता है। रविवार को थाई एयरएशिया एक्स ने दिल्ली और बैंकॉक-डॉन मुआंग (डीएमके) के बीच सीधी उड़ानें शुरू कीं है, जो दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ने वाला 150वां गंतव्य है।
वहीं, अधिकारियों के मुताबिक लंबी दूरी के यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पसंदीदा विकल्प रहा है। भारत से लंबी दूरी की 88 फीसदी यात्राएं अकेले दिल्ली एयरपोर्ट से जुड़ी हुई है। बीते वर्षों के दैरान दिल्ली एयरपोर्ट से फोंम पेन, कैलगरी, बाली डेंपसर, मॉंट्रल, वाशिंगटन डूल्स, शिकागो और टोक्यो सहित लगभग 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जोड़ा गया है।
भारत से प्रस्थान करने वाली सभी लंबी दूरी की साप्ताहिक उड़ानों में से 56 फीसदी उड़ानें दिल्ली एयरपोर्ट से संचालित हैं। भारत से लंबी दूरी के 42 फीसदी यात्रियों ने उड़ीन के लिए आईजीआई एयरपोर्ट को चुना है।
डायल कंपनी के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने अपने एक बयान में कहा कि 150 गंतव्य को जोड़ने का ये मील का पत्थर हमारी अटूट प्रतिबध्दता का एक प्रमाण है। यात्रियों को विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से जोड़ने और उन्हें विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव प्रदान कराया जा रहा है। हमें भारत को विमानन क्षेत्र के एक नए युग में ले जाने पर गर्व है।