DTC Free Bus Service: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा पहले की तरह ही जारी रहेगी. सीएम रेखा गुप्ता ने कुछ अन्य शर्ते जोड़कर महिलाओं के लिए इसे और भी आसान बना दिया है. अब दिल्ली में फ्री बस सेवा का फायदा केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जो वहां की निवासी हैं. दिल्ली की महिलाओं को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. दूसरे राज्य की महिलाओं को दिल्ली में फ्री बस सेवा की सुविधा प्राप्त नहीं होगी. ऐसे में दिल्ली सरकार की ओर से महिलाओं के लिए लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड जारी करने की तैयारी शुरु हो गई है.
DTC Free Bus Service: लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन
दिल्ली की महिलाओं को लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड बनवाने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जल्द ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरु की जाएगी. इससे पहले महिलाओं को दिल्ली की डीटीसी बस में फ्री सफर करने के लिए पिंक टिकट लेना पड़ता था लेकिन अब लाइफटाइम स्मार्ट कार्ड बनवाना जरुरी होगा. इस स्मार्ट कार्ड के बन जाने से महिलाओं को बार-बार पिंक टिकट लेने के झंझट से छुटकारा मिलेगा.
भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नहीं होगा
साल 2019 में भाईदूज के मौके पर केजरीवाल सरकार की ओर से पिंक टिकट की योजना शुरु की गई थी. इसमें महिलाओं को यात्रा के दौरान पिंक टिकट दिए जाते हैं और प्रति टिकट इसकी कीमत 10 रुपये है. हाल ही में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि हम महिलाओं को यह सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं. भ्रष्ट्राचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाओं को डिजिटल कार्ड दिया जाएगा. इससे फिजिकल टिकटों से जुड़े पिंक भ्रष्ट्राचार को खत्म किया जाएगा.