Thursday, March 6, 2025
Homeदिल्लीदिल्ली सरकार बजट में इन क्षेत्रों में दे खास ध्यान

दिल्ली सरकार बजट में इन क्षेत्रों में दे खास ध्यान

Delhi Budget : दिल्ली में नई सरकार बनने के बाद अब वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट पेश होने वाली है. लेकिन बजट से पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की जनता से सुझाव मांगे थे. इसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया था. अब इस पर विशेषज्ञों का मानना है कि दिल्ली सरकार को तीन क्षेत्रों में सुधार करने की बहुत जरुरत है जिससे दिल्ली की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी साथ ही साथ पर्यटन और निवेश भी बढ़ेगा.

Delhi Budget में तीन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत

दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए सरकार को बजट में स्ट्रीट वेंडर्स की आजीविका, सार्वजनिक परिवहन और स्वच्छता को प्राथमिकता देने की बहुत जरुरत है. राजधानी में हजारों ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स वाले हैं जो अपनी जीविका को चलाने के लिए सड़कों पर ठेले लगाते हैं लेकिन प्रशासन का जब मन होता है उनके ठेलों को हटा देता है. इसके समाधान की बहुत जरुरत है.

स्ट्रीट फूड वेंडर्स को बाजार में बैठने के लिए जगह, शौचालय, पर्याप्त लाइटिंग और कचरा प्रबंधन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें. सार्वजनिक स्थानों पर वेंडर्स जोन बनाया जाये. जहां उन्हें उचित सुविधायें उपलब्ध हो सके. ऐसा फ्ली मार्केट जोन बनाया जाये जहां पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सके. ऐसी जगहों को शाम में खाने-पीने और मनोरंजन में तब्दील किया जाये ताकि स्थानीय रेस्तरा और पर्यटन को बढ़ावा मिले.

कमजोर आर्थिक वर्ग की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा

दिल्ली का सार्वजनिक परिवहन लाखों यात्रियों की जीवन रेखा है. ऐसे में इसे और अधिक सुविधाजनक और विश्वस्तरीय बनाने की जरूरत है. कमजोर आर्थिक वर्ग की महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा यात्रा की सुविधा दी जाये. नई तकनीकों, सुरक्षा उपायों और विभिन्न परिवहन साधनों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर दिया जाये. लोग निजी वाहन की जगह सार्वजनिक वाहन का इस्तेमाल करें जिससे जाम लगने की परेशानी से निजात मिलेगी. साथ ही साथ प्रदूषण भी कम होगा.

सड़कों की सफाई में सुधार 

शहर में कचरा संग्रहण की संख्या बढ़ाई जाए, सड़कों की सफाई में सुधार किया जाए और जागरूकता अभियान चलाए जायें. राजधानी को एक साफ-सुथरा और स्मार्ट शहर बनाने के लिए शहरी डिजाइन और आर्किटेक्चर का बेहतर उपयोग किया जाये.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular