Wednesday, December 25, 2024
Homeदिल्लीसावधान! केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर बवाल, सरकार बोली- हो सकता...

सावधान! केजरीवाल की महिला सम्मान योजना पर बवाल, सरकार बोली- हो सकता है फ्रॉड!

दिल्ली: आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से शुरू की गई महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को लेकर बवाल शुरू हो गया है। संबंधित विभाग ने नोटिस जारी कर जनता को अगाह किया है कि ये योजनाएं अभी दिल्ली में आधिकारिक तौर पर लागू नहीं की गई है। इसलिए जनता किसी के झांसे में न आएं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से शेयर नहीं करें।

सरकार ने लोगों को किया अगाह

दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग ने कहा है कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है कि एक राजनीतिक दल ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ के तहत दिल्ली की महिलाओं को 2100 रुपये प्रति महीने देने का दावा कर रहा है।

इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने आज राष्ट्रीय समाचार पत्रों में जारी सार्वजनिक नोटिस में कहा, “ये स्पष्ट किया जाता है कि दिल्ली सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना अधिसूचित नहीं की गई है। ऐसी कोई योजना अस्तित्व में नहीं है, इसलिए इस गैर-मौजूद योजना के तहत पंजीकरण के लिए फॉर्म/आवेदन को स्वीकार करने का सवाल ही नहीं उठता।

दरअसल, ये पूरा मामला दिल्ली में तीन दिन पहले महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जाने के बाद हुआ है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से इस योजना के लिए फॉर्म भरवा रहे हैं। आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुद इस योजना की शुरुआत की थी।

इस योजना के तहत केंद्र शासित प्रदेश की महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये की सहायता करेगी और आप की सरकार बनने की बाद सहायता राशि बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी। अब दिल्ली के महिला और बाल कल्याण विभाग ने पब्लिक नोटिस में कहा है कि सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है।

संजीवनी योजना पर विवाद

वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की तरफ से कहा गया है कि विभिन्न समाचार चैनलों/प्रिंट मीडिया के माध्यम से आया है कि दिल्ली के निवासियों के बीच “संजीवनी योजना” नाम की एक कथित योजना का प्रचार किया जा रहा है, जिसमें 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों को दिल्ली के सभी सरकारी का निजी अस्पतालों में आय मानदंड की परवाह किए बिना फ्री उपचार प्रदान करने का दावा किया गया है।

वहीं, इसको लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान आ गया है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों योजनाओं से ये लोग बुरी तरह से बौखला गए हैं। अगले कुछ दिनों में ये फर्जी केस बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने का इन्होंने प्लान बनाया है। उसके पहले आप के सीनियर नेताओं पर रेड की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि इस मसले पर वो जल्द ही प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular