Delhi Elections: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm Modi) ने दिल्ली में बीजेपी (BJP) के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत, संघर्ष और त्याग की वजह से बीजेपी दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम पार्टी की ताकत का प्रतीक है जो बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के संघर्ष और समर्पण से बना है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं है बल्कि बीजेपी की जीवंतता और उसकी जड़ों का प्रतीक है।
‘दिल्ली में इस बार BJP को लाना जरूरी’
पीएम मोदी ने केजरीवाल की आप सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि कहा कि पिछले 25 सालों में दिल्ली में जो पीढ़ी जन्मी है उसको बर्बादी के अलावा कुछ देखने को नहीं मिला है। अबकी बार दिल्ली में एक नया विश्वास जगाने के लिए बीजेपी की सरकार को लाना जरूरी है।
वहीं, पीएम मोदी ने आप सरकार को घेरते हुए कहा कि ये आप-दा वाले तो अपनी विचारधारा से ही पलट गए। जन लोकपाल के नाम पर ये पार्टी बनी। लेकिन आज ये न तो दिल्ली में है और न ही पंजाब में है और न ही इसके नाम पर ये बोलते हैं। दिल्ली में तो ये बहाना बनाते हैं, लेकिन पंजाब में तो इनकी सरकार है, ये वहां भी नहीं कर रहे हैं।
‘अब इनको हारने का डर सताने लगा है’
उन्होंने कहा कि अब इनकी सरकार दिल्ली में हर दिन एक नई घोषणा कर रही हैं। इसका मतलब है कि उनको रोज पराजय की नई-नई खबरें मिल रही हैं। ये इतने डरे हुए हैं कि इन्हें रोज सुबह एक नई घोषणा करनी पड़ रही है। लेकिन अब दिल्ली की जनता इनका खेल समझ गई है।
हमने दिल्ली में मुफ्त स्वास्थ्य सेवा के लिए आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए ‘आप-दा’ के लोगों से अनुरोध किया है। लेकिन वे इसे लागू नहीं करना चाहते हैं। मैं दिल्ली के लोगों को बताना चाहता हूं कि इस योजना के कई लाभ हैं। लेकिन आप-दा के लोगों ने इस योजना के कार्यान्वयन में बाधाएं पैदा की हैं।’