Friday, December 27, 2024
Homeदिल्लीहम चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए BJP कर रही है आतिशी को...

हम चुनाव जीत रहे हैं, इसलिए BJP कर रही है आतिशी को फर्जी केस में फंसाने की साजिश- केजरीवाल

दिल्ली: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बीजेपी और एलजी पर निशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये लोग सीएम आतिशी को फर्जी केस में फंसा कर उनके घर पर रेड डालने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि इस बार भी हम चुनाव जीत रहे है इसलिए बौखलाहट में आकर बीजेपी नए-नए षड़यंत्र रच रही है। ये लोग ट्रांसपोर्ट विभाग में फर्जी केस बनाकर आतिशी को जेल में डालने वाले हैं।

केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना 

दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार की दो योजनाओं पर उन्हीं के विभाग ने अवैध करार दिया और इस संबंध में पब्लिक नोटिस जारी कर लोगों से अपील की है कि वो सोच समझकर ही इस योजना के नाम पर रजिस्ट्रेशन करें। क्योंकि सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। इस पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सवाल उठाए है।

‘बीजेपी ने अखबारों में झूठी सूचना जारी करवाई’

दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि बीजेपी को एहसास हो गया है कि इस बार भी वो दिल्ली में चुनाव हारने वाले है। इसलिए  उन्होंने कुछ अफसरों पर दबाव बनाकर अखबारों में झूठी सूचना जारी करवाई है। मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 1000 रुपए देने का प्रस्ताव तो कैबिनेट में पास भी हो चुका है और उसका नोटिफिकेशन भी किया जा चुका है। इसके बावजूद ये पब्लिक नोटिस निकाला गया है।

 आगे आतिशी ने कहा कि “हमें ये पुख्ता खबर मिली है कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में फर्जी केस के माध्यम से दिल्ली में महिलाओं की जो फ्री बस यात्रा चल रही है, उसको रोकने के लिए एक फर्जी केस मेरे ऊपर करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन हमने आज तक हमेशा ईमानदारी से काम किया है और ईमानदारी से काम करेंगे।

इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी एजेंसियां मुझ पर झूठा केस कर सकती हैं, मुझे गिरफ्तार कर सकती हैं आखिरकार सच्चाई सामने आ जाएगी. मुझे देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि इस नोटिस के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ सख्त प्रशासनिक और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular